जामताड़ा: जिला के प्रमुख शहर मिहिजाम में आज तक स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिसके कारण बसें सड़क के किनारे आकर रुकती हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. बस स्टैंड की सुविधा के अभाव में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन, इस ओर ना प्रशासन गंभीर है और ना ही जनप्रतिनिधि ही संवेदनशील हैं.
जामताड़ा के मिहिजाम में नहीं है बस स्टैंड, लोगों को होती है भारी परेशानी
जामताड़ा के मिहिजाम में बस स्टैंड नहीं है, जिससे बस सड़कों पर रुकती है. यात्री भी बस का इंतजार रोड के किनारे करते हैं. ऐसे में यात्रियों को कई परिशानियों का सामना करना पड़ता है और एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है.
सुविधा का आभाव: मिहिजाम में स्थाई बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्री वाहन, सड़क के किनारे खड़े रहते हैं. दूर आने जाने वाली यात्री सवारी गाड़ी सड़क के किनारे ही आकर रुकती है. जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. नेशनल हाईवे 419 (NH 419) सड़क के किनारे यात्री सवारी गाड़ी रुकती भी और वहीं सवारी लेती है. इसके अलावा यात्रियों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है. गाड़ी के इंतजार में यात्री या तो सड़क के किनारे खड़े रहते हैं या रेलवे पेटीकों में बैठ कर इंतजार करते हैं. वहां न शौचालय की व्यवस्था है और न ही यात्री शेड की व्यवस्था है. यहां तक कि पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इन सबसे यात्रियों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन सबके बीच सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को उठानी पड़ती है. शौचालय के अभाव में उन्हें इधर-उधर ताक झाक करनी पड़ताी है या भटकना पड़ता है.