झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: करीब 8 माह बाद रेलवे पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू, लोगों को मिली राहत

जामताड़ा जिला में करीब आठ महीने के बाद रेलवे पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से यात्री और आम लोगों को काफी राहत होगी.

passenger train started after 8 months in jamtara
8 माह के बाद पैसेंजर ट्रेन का शुरू हुआ परिचालन

By

Published : Dec 2, 2020, 2:06 PM IST

जामताड़ा: करीब 8 माह बाद लॉकडाउन में बंद पड़े रेलवे पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. रेलवे परिचालन शुरू होने से अब लोगों ने काफी राहत महसूस की है. 8 माह बाद रेलवे के जनरल टिकट खिड़की खुली और लोगों नाव पैसेंजर ट्रेन का यात्रा शुरू किए.

देखें पूरी खबर
8 माह के बाद पैसेंजर ट्रेन का शुरू हुआ परिचालनकोरोना संकट के कारण लॉकडाउन में 8 माह से बंद पड़े रेलवे पैसेंजर ट्रेन का परिचालन का बुधवार को शुभारंभ हो गया. जामताड़ा रेलवे स्टेशन में करीब 8 माह बाद लोगों ने पैसेंजर ट्रेन का यात्रा शुरू किए.8 माह के बाद रेलवे स्टेशन में जनरल टिकट की खिड़की खुली8 माह से जामताड़ा रेलवे स्टेशन का जनरल टिकट खिड़की बंद थी. 8 माह के बाद बुधवार को जामताड़ा रेलवे स्टेशन की जनरल टिकट खिड़की खुली. जहां यात्रियों ने जनरल टिकट लेकर पैसेंजर ट्रेन में यात्रा शुरू की.बिना मास्क टिकट के यात्रियों को प्लेटफार्म पर ने दिया जा रहा है प्रवेशयात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क और बिना टिकट के रेलवे पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और रेल प्रशासन के अधिकारी की तरफ से रेल पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेकर थर्मल स्क्रीनिंग देखकर ही प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत 3 दिसंबर को करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी यात्रियों को कर रहे जागरूक
पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन और सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी यात्रा करने वाले यात्रियों को मास्क पहनना एवं कोविड-19 के नियमो का पालन करने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है और बताया भी जा रहा है.


8 माह बाद रेल परिचालन शुरू होने से यात्री एवं आम लोग कर रहे हैं राहत महसूस
8 माह बाद पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने से आम लोगों में काफी राहत महसूस की जा रही है. पैसेंजर ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों और लोगों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन अब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. रोज रोजगार करने वाले और ड्यूटी आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details