जामताड़ा: कोरोना काल में लंबे समय से ठप पड़े बस परिचालन को सरकार ने गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू करने का आदेश दे दिया है. बावजूद इसके जामताड़ा बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा हुआ है. कई बसें खड़ी हैं, बहुत कम संख्या में यात्री बस स्टैंड पहुंच रहे हैं. बस स्टैंड में बस मालिक और टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
नई गाइडलाइन के तहत बस परिचालन शुरू
बस मालिकों को बस चलाने का आदेश गाइडलाइन के तहत दिया गया है, जिसमें बस को सेनेटाइज करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इतने नियमों का पालन करने को लेकर यात्री ही कोरोना काल में बस स्टैंड नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बस स्टाफ बस मालिक को इतने नियम का पालन करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है.