झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेतावनी: जब तक मौजूद नहीं होंगे इरफान अंसारी, नहीं होगी तिरंगा गौरव यात्रा - Congress party workers protest

जामताड़ा में कांग्रेस की तिरंगा गौरव यात्रा की तैयारी की बैठक में कार्यकर्ताओं का हंगामा (party workers create ruckus) देखने को मिला. कार्यकर्ताओं की मांग है कि जब तक जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी (Jamtara MLA Irfan Ansari) यहां नहीं होंगे कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यक्रम इस जिला में नहीं होने (Tiranga Gaurav Yatra in Jamtara) देंगे.

party workers create ruckus in meeting of Congress Tiranga Gaurav Yatra in Jamtara
कांग्रेस

By

Published : Aug 5, 2022, 7:48 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 9:07 AM IST

जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी के पश्चिम बंगाल में कैश कांड में पकड़े जाने के बाद जामताड़ा कांग्रेस में उबाल है और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसकी बानगी गुरुवार को देखने को मिली. जब पार्टी द्वारा तिरंगा गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर कार्यक्रम का विरोध किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक विधायक इरफान रिहा नहीं हो जाते हैं तब तक जामताड़ा विधानसभा में कोई कार्यक्रम नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की वर्चुअल मीटिंग


कांग्रेस की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामाः आजादी के 75वें वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा गौरव यात्रा निकालने का कार्यक्रम किया है. जिसकी तैयारी को लेकर जामताड़ा परिसदन में जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक की जा रही थी. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और विरोध जताया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को जब तक बाइज्जत रिहा नहीं होते हैं, पार्टी से उनके निलंबन को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक जामताड़ा विधानसभा में पार्टी के कोई कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और ना कोई कार्यक्रम होगा.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम तिरंगा गौरव यात्रा की तैयारी के लिए गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे थे. परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक बुलाई थी. जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस हंगामे के सवाल पर केएन त्रिपाठी ने बताया कि विधायक इरफान सिंह के साथ बंगाल में हुई घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. 12 से 14 अगस्त तक तिरंगा गौरव यात्रा जामताड़ा में निकालने का तय किया गया है.

कैश कांड में बुरे फंसे विधायक इरफान अंसारीः विधायक इरफान अंसारी कांग्रेस के विधायक हैं और पश्चिम बंगाल में लाखों रुपए उनकी गाड़ी से बरामद किया गया और जेल में हैं. इनके साथ कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी शामिल हैं. इस घटना के बाद से जामताड़ा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. पार्टी के कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके विधायक निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. अपने विधायक को बाइज्जत बरी करने और पार्टी द्वारा पार्टी से निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने पार्टी का कोई भी कार्यक्रम जामताड़ा में नहीं होने देने की चेतावनी दी है. ऐसे में पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम कितना सफल होगा, इस पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details