जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी के पश्चिम बंगाल में कैश कांड में पकड़े जाने के बाद जामताड़ा कांग्रेस में उबाल है और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसकी बानगी गुरुवार को देखने को मिली. जब पार्टी द्वारा तिरंगा गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर कार्यक्रम का विरोध किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक विधायक इरफान रिहा नहीं हो जाते हैं तब तक जामताड़ा विधानसभा में कोई कार्यक्रम नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की वर्चुअल मीटिंग
कांग्रेस की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामाः आजादी के 75वें वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तिरंगा गौरव यात्रा निकालने का कार्यक्रम किया है. जिसकी तैयारी को लेकर जामताड़ा परिसदन में जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक की जा रही थी. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और विरोध जताया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को जब तक बाइज्जत रिहा नहीं होते हैं, पार्टी से उनके निलंबन को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक जामताड़ा विधानसभा में पार्टी के कोई कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और ना कोई कार्यक्रम होगा.