जामताड़ा: जिले में कोरोना महामारी के कारण साल 2020 से ही सभी स्कूल बंद हैं. लगभग एक साल से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. लेकिन झारखंड का शिक्षा विभाग शायद ये मानने को तैयार नहीं है. यही वजह है कि स्कूलों में पढ़ने के लिए साल 2020 की पंख पत्रिका साल 2021 में भेजी जा रही है. वह भी तब जब जिले में सभी स्कूल बंद हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर कसेगा नकेल, शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला स्तर पर बनाई गई जांच कमेटी
विद्यालय बंद तो कौन पढ़ेगा किताब?
झारखंड सरकार का शिक्षा विभाग लाखों रुपए खर्च कर विद्यालयों में बच्चों को पढ़ने के लिए पंख पत्रिका मुहैया कराती है. बच्चों के बौद्धिक कौशल विकास के नाम पर प्रत्येक साल इस पत्रिका का प्रकाशन होता है. साल 2020 में भी इस किताब का प्रकाशन हुआ था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल बंद हो गए हैं जो अब तक नहीं खुले हैं. बच्चे कब स्कूल जाएंगे ये भी अभी बताना नामुमकिन है. ऐसे में पिछले साल प्रकाशित पंख पत्रिका को इस साल स्कूल में भेजने का औचित्य क्या है ये समझ से परे है.