झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में चलाया जा रहा है 'पानी रोको, पौधा रोपो' कार्यक्रम, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार - dc start plantation to stop water programme in jamtara

जामताड़ा जिला प्रशासन के जरिए 'पानी रोको, पौधा रोपो' कार्यक्रम की शुरूआत किए जाने से गांव के लोग खुश हैं. वहीं, डीसी ने कहा कि इसे सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

start plantation to stop water programme in jamtara
जामताड़ा में चलाया जा रहा है पानी रोको, पौधा रोपो कार्यक्रम

By

Published : Jun 3, 2020, 7:09 PM IST

जामताङा: जिले में पानी रोको, पौधा रोपो कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस योजना का मकसद प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ना है.


पानी रोको, पौधा रोपो कार्यक्रम का शुभारंभ जामताड़ा में किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों रह रहे लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और आय स्रोत को बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. वहीं, पानी रोको, पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत टीसीबी पोखरा बागवानी का काम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी वरीय पदाधिकारी को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी प्रवासी मजदूर रोजगार से वंचित नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें- BJP ने किया फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम का समापन, सांसद संजय सेठ ने कहा- संक्रमण के खतरे के बीच सक्रिय हैं कार्यकर्ता

वहीं, जिला प्रशासन के जरिए 'पानी रोको, पौधा रोपो' कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने से लाभुक काफी खुश हैं. गांव के लोगों का कहना है कि इस कार्यक्रम की शुरुआत से वह अपने जमीन पर फलदार वृक्ष लगा पाएंगे और पेड़ से फल मिलने पर उन्हें आमदनी भी होगी. साथ ही परिवार भी चला सकेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details