जामताड़ा: जिले के कुंडिहत थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगाचापडा गांव में जंगल से होते हुए दुर्लभ जीव पैंगोलिन गांव में प्रवेश कर गया. इसके बाद इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी गई. फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंगोलिन जीव को सुरक्षित जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की.
जामताड़ा के आदिवासी गांव में मिला पैंगोलिन, बना कोतुहल का विषय - रागांचापडा गांव
जामताड़ा में कुंडहित के जंगल से निकलकर एक आदिवासी गांव में दुर्लभ जीव पैंगोलिन पाया गया. इसके बाद लोगों ने फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी. टीम ने सूचना पाकर जंगल में पैंगोलिन को छोड़ने की कार्रवाई की.
जामताड़ा के आदिवासी गांव में मिला पैंगोलिन
इस बारे में वन प्रमंडल पदाधिकारी सुशील मरांडी ने बताया कि यह अपना भोजन मिट्टी से ही प्राप्त करता है. पानी की तलाश में जंगल से निकला होगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी पैंगोलिन इस क्षेत्र के जंगल में पाया गया था. फिर उसको सुरक्षित छोड़ा गया था.