जामताड़ा: पालास्थली रेलवे स्टेशन फिर से चालू करने को लेकर कवायद तेज हो गई है. झारखंड सरकार के परिवहन सचिव और रेल के अधिकारियों ने सालों से बंद पड़े पलास्थली रेलवे स्टेशन का शनिवार को निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए रांची विश्वविद्यालय के 24 कैरेट गोल्ड से, मुफलिसी से लड़कर बनीं टॉपर
परिवहन सचिव ने दी जानकारी
पालास्थली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने बताया कि सरकार क्षेत्र के विकास को लेकर अग्रसर है और इसी के चलते रेलवे स्टेशन के परिचालन की तैयारी की जा रही है. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में चर्चा भी हुई और आगे इसी दिशा में कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पालास्थली से अंडाल रेलवे लाइन चलती थी. पालास्थली रेलवे स्टेशन भी पहले था और इस स्टेशन पर लोगों की काफी चहल-पहल रहती थी. लेकिन बाद में रेलवे परिचालन ठप कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग प्रीमियर लीग में खेलेंगे झारखंड के विशाल, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हुआ है चयन
इसलिए बंद हुआ था रेलवे स्टेशन का परिचालन
दरअसल, ईसीएल के पलास्थली में कोयले की खदान है, जो बंद पड़ी है. यहां से अवैध कोयले की खुदाई के चलते सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने स्टेशन का परिचालन बंद करा दिया था. ऐसा बताया जाता है कि रेलवे लाइन के किनारे कोयले का अवैध खनन होता है. रेलवे लाइन के किनारे ही अवैध खनन किए जाने से रेलवे के लाइन धंसने और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. कई कुएं भी बने हुए हैं, जहां से अवैध कोयले का खनन होता है. सरकार को पहले इस अवैध कोयले के खनन पर रोक लगाने की पहल करनी होगी. बहरहाल, अब जाकर रेलवे स्टेशन के चालू होने से फिर से इस क्षेत्र में रौनक लौट आएगी.