जामताड़ाः जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. नदी में बालू लेने जा रहे एक ट्रैक्टर के पलटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत नदी घाट में बीते रात की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक शिवलाल सोरेन जो गोपालपुर पंचायत कदम पाड़ा गांव का ही रहने वाला है, ट्रैक्टर लेकर मालिक के कहने पर नदी में बालू लेने जा रहा था, कि ट्रैक्टर अचानक पलट गया और जिससे दबकर उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद गांव वालों की जानकारी मिलने पर किसी तरह शव को निकालकर रात में परिजनों ने घर में लाकर रखा. सुबह तक घंटों शव परिजनों के घर में ही रखा रहा. मामला को शॉट आउट करने को लेकर लेकर ट्रैक्टर के मालिक जुड़े हुए थे, तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था. घटना को लेकर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक ट्रैक्टर चलाता था और ट्रैक्टर से गोपालपुर नदी घाट में बालू लेने जा रहा था कि तभी यह घटना घटी.
एनजीटी की रोक के बाद भी हो रहा उठाव
बताया जाता है कि गोपालपुर नदी घाट से अवैध रूप से ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव किया जाता है और धड़ल्ले से बालू का कारोबार किया जाता है. आए दिन इस तरह की घटना घटती है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है. नतीजा मजदूरों को जान जाने गंवानी पड़ती है.