झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: 50% अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है उन्नत किस्म के धान का बीज - District administration jamtara

जामताड़ा जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से किसानों को 50% अनुदान पर उन्नत किस्म के धान के बीज का वितरण किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ उपायुक्त ने किसानों को धान बीज का वितरण कर किया.

advanced-paddy-variety-seeds-are-being-given-to-farmers-at-50-percent-grant-in-jamtara
50% अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है उन्नत धान किस्म का बीज

By

Published : Jun 19, 2020, 10:01 PM IST

जामताड़ा: जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से किसानों को 50% अनुदान पर उन्नत किस्म के धान के बीज का वितरण किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ उपायुक्त ने किसानों को धान बीज का वितरण कर किया.

मानसून शुरू होते ही किसान अपने खेतो में धान का बीज और खेती का काम करना शुरू कर देते हैं. इस समय किसानों के लिए बीज काफी महत्वपूर्ण होता है. समय पर किसानों को बीज उपलब्ध हो और सस्ते दर पर धान का बीज उपलब्ध हो इसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन कृषि विभाग की ओर से 50% अनुदान पर किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका शिविर लगाकर पंचायत में वितरण किया जा रहा है.

शुक्रवार को जामताड़ा जिला प्रशासन कृषि विभाग की ओर से दक्षिण बहाल पंचायत में शिविर लगाया गया, जहां मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त ने किसानों के बीच 50% अनुदान पर उन्नत धान की किस्म के बीज का वितरण कर इसका जिला में शुभारंभ किया.

पढ़ें:विधायक सरयू राय और अमित यादव ने किया अपना वादा पूरा, बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में डाले वोट

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में शिविर लगाकर पंचायत में 50% अनुदान पर किसानों को उन्नत धान का बीज का वितरण किया जाएगा ताकि उन्हें समय पर धान का उन्नत किस्म का बीज मिल जाए. ताकि धान का उत्पादन कर सके.

उपायुक्त गणेश कुमार ने जिले के किसानों से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे 50% अनुदान पर धान की किस्म के बीज का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है और कहा है कि इसका लाभ उठाकर अच्छे तरीके से खेती करें और धान का उत्पादन बढ़ाएं, ताकि जामताड़ा जिला कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें. मानसून जामताड़ा जिला में दस्तक दे चुकी. मानसून के दस्तक देते ही खेत में किसान अपना धान का बीज शुरू करते हैं. ताकि समय पर उनका धनरोपनी शुरू हो और अच्छे पैदावार हो सके. इसके लेकर उन्हें सस्ते दर पर धान का बीज सरकार जिला प्रशासन उपलब्ध करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details