झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: ग्रामीण चिकित्सकों को ऑक्सीमीटर वितरित, कोरोना महामारी को हराने में देंगे सहयोग

जामताड़ा जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. प्रशासन ग्रामीण चिकित्सकों के साथ मिलकर इसकी रोकथाम कर रहा है. इसी क्रम में बीडीओ यादव ने ऑक्सीमीटर वितरित किए.

ऑक्सीमीटर

By

Published : May 18, 2021, 4:38 AM IST

जामताड़ा: जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन सभी कदम उठा रहा है. इसी क्रम में जामताड़ा में ग्रामीण चिकित्सकों को इस कोरोना महामारी में इलाज में सहयोग के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीमीटर दिए गए, जिसके तहत नारायणपुर प्रखंड में ग्रामीण चिकित्सकों के बीच ऑक्सीमीटर दिए गए.

नारायणपुर प्रखंड सभा कक्ष में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ यादव ने ग्रामीण चिकित्सकों से विभाग द्वारा कोविड महामारी को लेकर जारी निर्देशों की जानकारी दी.

25 पंचायतों में वितरित

वहीं बैठक में उपस्थित प्रखंड के 25 पंचायतों से प्रत्येक पंचायत से एक-एक ग्रामीण चिकित्सकों के बीच जिला प्रशासन द्वारा प्रदत ऑक्सीमीटर का वितरण किया.

बीडीओ यादव ने कहा कि यह ऑक्सीमीटर आप सभी की सुविधा हेतु दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में जब लोगों की उपचार करने हेतु जाएं तो सर्वप्रथम लोगों का ऑक्सीजन लेवल इस ऑक्सीमीटर से मापें एवं यदि ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे हो तो इसकी सूचना सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि सही समय में उसका उपचार हो सके.

जामताड़ा में कोरोना दो संक्रमण का फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे ही इलाज रह गया है. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ग्रामीण चिकित्सकों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को का प्रभाव फैले नहीं और इलाज समुचित ढंग से हो इसे लेकर ग्रामीण चिकित्सकों के बीच बैठक कर ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details