झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी पर भड़के सरना धर्मावलंबी, कहा- बयान वापस लें नहीं तो उग्र होगा आंदोलन - कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी के बयान से सरना धर्मावलंबियों और सरना समाज आदिवासी लोगों के बीच आक्रोश है. उन्होंने फुरकान अंसारी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपना बयान वापस लें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा उनका कहना है कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो यह मामला चुनाव आयोग से लेकर अनुसूचित जनजाति आयोग तक जाएगा.

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी पर भड़के सरना घर्मवलंबी

By

Published : Nov 19, 2019, 11:54 PM IST

जामताड़ा: सरना धर्मावलंबियों और सरना समाज आदिवासी के लोगों ने गोड्डा के पूर्व सांसद कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी पर सरना धर्म पर संवैधानिक टिप्पणी कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. सरना समाज के लोगों ने फुरकान अंसारी से बयान वापस लेने की मांग की है और कहा है कि अगर वह मांग नहीं पूरी करते तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

देखें पूरी खबर


सरना धर्मावलंबियों समाज के अनुयायियों ने जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता आयोजित कर सरना धर्मावलंबियों ने गोड्डा के पूर्व सांसद कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी पर सरना धर्म पर असंवैधानिक टिप्पणी कर अपमानित करने का आरोप लगाया. समाज के आदिवासी लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इरफान अंसारी ने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की थी, जिसमें सरना धर्म को लेकर बड़े कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने बयान देकर अपमानित करने का काम किया.

ये भी पढ़ें- 'धनकुबेर' हैं कोल्हान के ज्यादातर नेता, CM से ज्यादा अमीर हैं सरयू राय और प्रदीप बलमुचू


बता दें कि सरना धर्म के अनुयायियों उनके समाज से संजय पाहन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जामताड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जिसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. वहीं, आरोप और प्रत्यारोप किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details