जामताड़ा: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किए जाने के विरोध में पूरे देशभर में राष्ट्रव्यापी बैंक स्ट्राइक का काफी असर देखने को मिला. बैंक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बताते चलें कि बैंक में जरूरी काम से आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. कई लोगों को पैसे की निकासी और लेन-देन की जरूरत थी , लेकिन बैंक बंद रहने से ये काम भी नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें:धनबाद: निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, पहले 100 लोगों का निःशुल्क होगा टीकाकरण