जामताड़ा: जिले के लोगों की समस्या सुनने और उसका निदान निकालने को लेकर नामोंपड़ा में सांसद समाधान केंद्र खोला गया. लेकिन, सांसद समाधान केंद्र कहां है और किसा मकान में संचालित हो रहा है, यह जिले के लोगों को पता नहीं है. इसकी वजह है कि समाधान केंद्र की बिल्डिंग पर ना तो कोई बोर्ड लगा है और ना ही कोई कर्मी तैनात है. स्थिति यह है कि लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा में महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बांटे ट्रैक्टर
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने बड़े धूमधाम से जामताड़ा में समाधान केंद्र खोला था. इस समाधान केंद्र से लोगों को बड़ी उम्मीद थी. लोगों को लगा था कि अब सड़क, नाला, पीने का पानी, स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा. लेकिन, समाधान केंद्र के बावजूद शहर समस्याओं से जूझ रहा है.