जामताड़ा: जिले में वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार को पबिया के पास की है.
स्थानीय लोगों ने घटना बारे में बताया कि शख्स जबरदाहा गांव का रहने वाला था. घटना के समय अपने साथी के साथ धान की बोरी लेकर पबिया बाजार में बेचने आ रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार पीछे से आ रही वैन ने धक्का मार दी. जिससे मौके पर ही हेमंत मरांडी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.