झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम

जामताड़ा में वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

one-person-died-in-a-road-accident-in-jamtara
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 10:02 PM IST

जामताड़ा: जिले में वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार को पबिया के पास की है.

स्थानीय लोगों ने घटना बारे में बताया कि शख्स जबरदाहा गांव का रहने वाला था. घटना के समय अपने साथी के साथ धान की बोरी लेकर पबिया बाजार में बेचने आ रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार पीछे से आ रही वैन ने धक्का मार दी. जिससे मौके पर ही हेमंत मरांडी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

इसे भी पढ़ें- लाइसेंसधारी शराब विक्रेताओं की हड़ताल खत्म, विभाग से वार्ता के बाद मिला आश्वासन


लोगों ने घंटों किया गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क जाम

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. साथ ही आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. जिसके बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल, घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details