जामताड़ा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह गांव के एक दुकान में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने 18 पुड़िया गांजा बरामद किया है. मादक पदार्थ 36 ग्राम बताया गया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम विनोद शाह है, जो नारायणपुर का रहने वाला है.
जामताड़ा में उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, 18 पुड़िया गांजा के साथ 1 गिरफ्तार - जामताड़ा में उत्पाद विभाग की छापेमारी
जामताड़ा के कोरीडीह गांव के एक दुकान में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 18 पुड़िया अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया युवक कई महीनों से अवैध रूप से गांजा का कारोबार कर रहा था.
![जामताड़ा में उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, 18 पुड़िया गांजा के साथ 1 गिरफ्तार one-person-arrested-with-hemp-in-jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8583865-thumbnail-3x2-ss.jpg)
उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी
देखें पूरी खबर
उत्पाद अधीक्षक ने इस मामले की पूरी जानकारी कैमरे के सामने देने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि गांजा की अवैध बिक्री का कारोबार होता है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार युवक को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.