जामताड़ा: जिले में बीते दिनों दो कोराना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. जिनमें एक की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना मिली है. जबकि दूसरे पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जिस कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव मिलने की सूचना है. वह बिहार के बांका का रहने वाला बताया गया है. जिसे बंगाल से बिहार पैदल जाने के क्रम में पुलिस ने क्वॉरेंटाइन केयर नाला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां से उसे सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर से जामताड़ा कोविड-19 हॉस्पिटल में लाया गया, जहां उसकी देखभाल स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन में एंबुलेंस कर्मियों का अहम योगदान, निष्ठा से कर रहे काम
वहीं दूसरा पॉजिटिव मरीज कुंडहित के विक्रमपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. जो बंगाल से गांव पहुंचा था. उसके बाद उसे सूचना मिलने पर प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा. जहां सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा. जांच रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड-19 हॉस्पिटल में अलग से रखा गया है. जहां उसकी रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है.