झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, एक युवक की मौत - जामताड़ा में पिकअप वैन पलटी

जामताड़ा में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

road accident in jamtara
सड़क हादसा

By

Published : Sep 17, 2020, 4:04 PM IST

जामताड़ाःजिले के गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पांडेडीह मोड़ के पास डीजे लोड एक पिकअप अनियंत्रित हो जाने से पलट गया. डीजे लोड होने के कारण डीजे के ऊपर बैठे एक युवक का मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर नारायणपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर
पिकअप वैन पलटीघटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के पास गोविंदपुर साहिबगंज हाईवा पांडेडीह मोड मुख्य सड़क के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वैन पर सवार एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद नारायणपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी को किनारे करवाया.

इसे भी पढ़ें-रांचीः BJP प्रदेश मुख्यालय में मनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन, सेवा सप्ताह का किया गया शुभारंभ


पुलिस ने दी जानकारी
घटना को लेकर मौके पर पहुंचे नारायणपुर थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि गोविंदपुर हाईवा जाने वाली मुख्य सड़क पांडेडीह मोड़ के पास पिकअप वैन अचानक पलट गई, जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details