झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, मालिक ने किया मुआवजा देने की घोषणा - जामताड़ा में सड़क हादसा में एक की मौत

जामताड़ा में शनिवार को ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसा में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के शव को लेकर गांव वालों ने घंटों पंचायती की.

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
one died in road accident in Jamtara

By

Published : Jun 20, 2020, 8:06 PM IST

जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के घोबना गांव में शनिवार को ट्रैक्टर पलट गई. इस हादसा में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के शव को लेकर गांव वालों ने घंटों पंचायती की.

घटना के बारे में बताया जाता है कि रोहित मुर्मू गांव के ही साधन मंडल नाम के व्यक्ति के पास ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. रोजाना की तरह वह शनिवार सुवह ट्रैक्टर लेकर उसके पत्थर खदान जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-राजस्थान जनसंवाद में बोले नड्डा- वीर सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

घटना के बाद लोगों ने मुआवजे को लेकर ट्रैक्टर मालिक के साथ घंटों बैठक की. जब ट्रैक्टर मालिक ने मुआवजा देने की बात स्वीकारी, उसके बाद मामले की सूचना सदर थाना को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details