जामताड़ा:जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के बांस नाली के पास की है.
तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल - जामताड़ा में सड़क हादसा
जामताड़ा में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है जिसे धनबाद रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:पाकुड़ बना झारखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला, वर्तमान में नहीं है एक भी एक्टिव मरीज
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन लोग कंचन बड़ागांव से तांबा जोड़ जा रहे थे. बांस नाली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम महोदव मरांडी है. संदीप मरांडी को धनबाद रेफर किया गया है. असीम मुर्मू की हालत खतरे से बाहर है.