जामताड़ा:गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के जामताड़ा जिले में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में दिए गए एक बयान ने काफी तूल पकड़ लिया है. हालांकि सांसद के दिए इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी नेता किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं. इस बारे में जब दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान से मचा बवाल, सांसद सुनील सोरेन ने किसी भी टिप्पणी से किया इंकार - सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान
जामताड़ा में बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. लेकिन बीजेपी के नेता इस बारे में किसी भी टिप्पणी से इंकार कर रहे हैं.
![सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान से मचा बवाल, सांसद सुनील सोरेन ने किसी भी टिप्पणी से किया इंकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4880567-thumbnail-3x2-pic.jpg)
सांसद सुनील सोरेन
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 26 अक्टूबर की10 बड़ी खबरें
क्या था बयान
जामताड़ा के गांधी मैदान में बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें गोड्डा के लोकसभा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. सम्मेलन में अपने संबोधन में निशिकांत दुबे ने कहा था कि बीजेपी चाहे जिसे भी टिकट दे चाहे वह लंगड़ा हो, लूल्हा हो, काना हो चोर हो या डकैत हो उसे जीताने का काम करें.