झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पागल सांड का हमलाः वृद्ध महिला की मौत, दो लोग जख्मी - पशु चिकित्सालय जामताड़ा

जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोमवाद गांव एक आवारा पागल सांग ने गांव में हमला कर दिया. जिसमें बेला दत्ता नाम की 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

old woman died due to a mad bull attack in jamshedpur
पागल सांड

By

Published : Jan 25, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 6:11 PM IST

जामताड़ा: जिला के जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोमवाद गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब एक आवारा पागल सांड ने गांव के लोगों पर हमला कर दिया. इस हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
आवारा पागल सांड ने ली वृद्ध महिला की जानघटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोमवाद गांव की है. जहां एक आवारा पागल सांड ने गांव में हमला बोल दिया. जिससे एक बेला दत्ता नाम की 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. दो लोग घायल होने की सूचना है जिन का इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में किया जा रहा है.
वृद्ध महिला का शव
क्या है घटनासोमवार को आवारा पागल सांड ने अचानक गांव में हमला बोल दिया और उत्पात मचाने लगा. वृद्ध महिला अपने घर के सामने खड़ी थी, तभी आवारा पागल सांड ने महिला पर आक्रमण कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं गांव के दो अन्य लोग भी इसके चपेट में आ गए जिससे उनकी चोट आई है.

इसे भी पढ़ें- सिदो कान्हू की प्रतिमा का किया गया शुद्धिकरण, असामाजिक तत्वों ने जूठन फेंक कर किया था अपमानित


मशक्कत के बाद सांड को किया गया काबू
सूचना मिलने के बाद जामताड़ा थाना की पुलिस और जिला के पशुपालन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने गांव में पहुंचकर पागल सांड को काबू में करने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत करने के बाद जाल फेंक कर आवारा पागल सांड को काबू करने में सफलता मिली. उसे पशु चिकित्सालय जामताड़ा में लाकर उसकी इलाज की जा रही है.

जामताड़ा प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवाद गांव में आवारा सांड जो रेबीज के बीमारी से ग्रसित है, पागलपन के कारण उसने हमला किया. उसका पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. पशु चिकित्सा पदाधिकारी का कहना था कि यह बीमारी से जानवर पागल हो जाता है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details