जामताड़ा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को कोविड-19 अस्पताल में कोरोना से 65 वर्षीय बुजुर्ग सादिक अंसारी की मौत हो गई. बुजुर्ग को 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में कोरोना की दहशत, अब तक 3 की मौत
जामताड़ा में मिले 72 नए कोरोना मरीज, 1 की गई जान - सादिक अंसारी की मौत
जामताड़ा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. शनिवार को जिले में 72 नए मरीज पाए गए, जबकि एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिले में मरने वालों की कुल संख्या 7 हो गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 896 पहुंच गई है.
कोरोना से एक की मौत
कोविड-19 अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 अप्रैल को कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं 72 कोरोना के नए मरीज पाए गए. जिले में कुल एक्टिव केस 896 पहुंच गई है, जिसका की इलाज कोविड अस्पताल की टीम की देखरेख में जारी है.