जामताडा: जिला में मिहिजाम थाना क्षेत्र के भागाबांध गांव से हल्दिया से बरौनी तक तेल पाइप लाइन (Oil pipeline from Haldia to Barauni) को क्षतिग्रस्त कर हजारों लीटर तेल की चोरी किए जाने का सनसनीखेज मामला (Oil theft in Jamtara) सामने आया है. जिसके बाद इंडियन ऑयल कंपनी की टीम हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंच क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को मरम्मत कराने में जुट गयी है. इधर पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
आईओसी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी, अंतरराष्ट्रीय गैंग के शामिल होने की आशंका - Jharkhand news
जामताड़ा में आईओसी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी का मामला (Oil theft by damaging pipeline) सामने आया है. जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र में हल्दिया से बरौनी तक पाइप लाइन बिछाई गयी है. जिससे अपराधियों ने हजारों लीटर तेल चोरी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![आईओसी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी, अंतरराष्ट्रीय गैंग के शामिल होने की आशंका Oil theft by damaging pipeline in Jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15882137-thumbnail-3x2-jamtara.jpg)
इसे भी पढ़ें- देवघर के हल्दिया बरौनी पाइप लाइन से तेल चुराने में चोर असफल, पुलिस ने टैंकर किया जब्त
मिहिजाम और करमाटांड़ थाना इलाके में हल्दिया से बरौनी तक बिछाई गयी इंडियन ऑयल कंपनी की पाइप लाइन (Indian Oil Company) गुजरती है. इसी पाइप में इस पाइप लाइन से इंडियन ऑयल कंपनी की तेल बरौनी तक जाती है. इसकी सुरक्षा के लिए पूरी टीम गठित की गई है. समय-समय पर सुरक्षा और पेट्रोलिंग भी की जाती है. बावजूद इसके पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल की चोरी होने की घटना पर सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.