झारखंड

jharkhand

जामताड़ाः अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोविड अस्पताल में तैनात नर्सों को किया गया सम्मानित

By

Published : May 12, 2021, 7:37 PM IST

Updated : May 12, 2021, 8:11 PM IST

जामताड़ा के कोविड केयर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में अस्पताल के नर्स को सम्मानित किया गया.

nurses-honored-on-international-nurses-day-in-jamtara
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोविड अस्पताल में तैनात नर्सों को किया गया सम्मानित

जामताड़ा: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर बुधवार को कोविड केयर अस्पताल में समारोह आयोजित किया गया. समारोह के दौरान चिकित्सकों की ओर से अस्पताल में कार्यरत नर्सों को सम्मानित किया गया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःजामताड़ा: कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी ने डॉक्टर्स को दिए आवश्यक निर्देश

कोविड अस्पताल में कार्यरत नर्स ने बताया कि जब कोई कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने के बाद वह स्वस्थ्य होकर घर जाता है, तो वे अपने-आप को काफी गौरवान्वित महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर चुनौती भरा समय है, जिसे हम नर्स पूरी इमानदारी से निभा रहे हैं.

नर्स की सेवा सर्वोपरि

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्स की ओर से दी जाने वाली सेवा अहम है. नर्स अपनी जान जोखिम में डाल कर संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन-रात लगी हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नर्स की सेवा सर्वोपरि है.

Last Updated : May 12, 2021, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details