जामताड़ा:शहर के लोगों और राहगीरों को शुद्ध और शीतल पेयजल नसीब हो इसे लेकर लाखों की लागत से दो प्याऊ का निर्माण कराया गया है, जो कि बिल्कुल बेकार साबित हो रहा है. लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी प्याऊ से शुद्ध शीतल पेयजल लोगों को नसीब नहीं हो पा रहा है. लोग शुद्ध और शीतल पेयजल मिलने को लेकर तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी के लिए काफी परेशानी होती है, लेकिन पानी कभी मिलता है कभी नहीं मिलता.
रेलवे मुख्य स्टेशन द्वार पर बना है प्याऊ
जामताड़ा नगर के लोगों राहगीरों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़े. शीतल और शुद्ध पेयजल मिले. इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर प्याऊ का निर्माण कराया गया है. रेलवे स्टेशन पर बना प्याऊ का हाल यह है कि लोगों को आज तक यहां से पानी नसीब नहीं हो पाया है. स्थानीय का कहना है कि लाखों रुपए खर्च कर प्याऊ तो बना दिया गया, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है.