झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिलती हैं सुविधाएं, रेलवे प्रशासन को नहीं है ध्यान - जामताड़ा रेलवे स्टेशन की खबर

जामताड़ा रेलवे स्टेशन (Jamtara Railway Station) में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां न तो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होता है और न ही महिलाओं के लिए वेटिंग रूम है. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए भी कोई सुविधा नहीं है. न ही पर्याप्त यात्री शेड है और न पूछताछ की कोई सुविधा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

no facility for passengers in jamtara railway station
जामताड़ा रेलवे स्टेशन

By

Published : Aug 18, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 12:39 PM IST

जामताड़ा: आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाला जामताड़ा रेलवे स्टेशन (Jamtara Railway Station) जिला मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है. जहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं है. प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं हो पाने से यात्रियों को दूर सफर के लिए आसनसोल, धनबाद या मधुपुर जाना पड़ता है. रेलवे पूछताछ केंद्र और दिव्यांगों के लिए कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. जिसके प्रति रेल प्रशासन न गंभीर है और न ही संवेदनशील है.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा पालास्थली स्टेशन का संचालन


क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोग कहते हैं कि रेलवे स्टेशन में प्रमुख ट्रेन का ठहराव नहीं हो पाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. लंबी दूरी के लिए सफर करने वाले यात्रियों को बाहर जाना पड़ता है.

देखें पूरी खबर
महिला वेटिंग रूम तक की व्यवस्था नहीं

आलम यह है कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन (Jamtara Railway Station) में महिला यात्रियों के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था तक नहीं है. महिलाओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है. रात में यदि कोई महिला अकेली सफर करते हुए जामताड़ा स्टेशन उतरे तो सुरक्षा के भी कोई खास इतजाम नहीं हैं. जामताड़ा रेलवे स्टेशन (Jamtara Railway Station) हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर स्थित है. जहां से प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रेन से लोग सफर करते हैं. लाखों करोड़ों रुपये राजस्व देने वाले जामताड़ा रेलवे स्टेशन में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधा को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है. लेकिन आज तक नतीजा सिफर ही साबित हो रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details