झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamtara Boat Accident: अब तक नहीं मिला लापता लोगों का सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - बिरगांव बराकर नदी

जामताड़ा के बराकर नदी में नाव हादसा (Jamtara Boat Accident) में अब तक लापता लोगों का सुराग नहीं मिला है. 24 घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

no-clue-of-missing-people-found-in-boat-accident-in-barakar-river-in-jamtara
जामताड़ा

By

Published : Feb 25, 2022, 9:55 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:19 PM IST

जामताड़ाः जिला के बिरगांव बराकर नदी में हुए नाव हादसा (Jamtara Boat Accident) के 24 घंटे बीत गए हैं. लेकिन लापता लोगों की सुराग हासिल नहीं मिल पाया है. प्रशासन को कुछ पता नहीं चल पाया है. इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है. ग्रामीणों ने इसको लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर अविलंब लापता लोगों को खोज निकालने की मांग कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो एनडीआरएफ की टीम द्वारा अभियान जारी है और बहुत जल्द ही लापता लोगों को बरामद कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा बराकर नदी नाव हादसाः 15 घंटे बाद भी नहीं मिले लापता लोग, जारी है NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन


जामताड़ा नाव हादसा में अब तक लापता लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है. बिरगांव बराकर नदी में नाव पलटने से उसमें सवार लोगों के लापता होने की घटना के 24 घंटे बीत गए हैं. लेकिन अब तक प्रशासन के हाथ खाली हैं. 24 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाए जाने के बावजूद प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं मिली है. इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण नदी किनारे अब तक मौजूद हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जो एनडीआरएफ की टीम व्यवस्था की गई है, वह संतोषजनक नहीं है. ग्रामीणों ने प्रशासन से ज्यादा से ज्यादा गोताखोर मंगाने की मांग की है नहीं तो वो खुद मोर्चा संभाल लेने की बात कर रहे हैं.

बराकर नदी से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता
जामताड़ा प्रशासन द्वारा लापता लोगों का पता लगाने के लिए रांची और पटना एनडीआरएफ की टीम मंगाई है. रांची एनडीआरएफ टीम और पटना की टीम संयुक्त रुप से रेस्क्यू अभियान चलाकर नाव हादसे में लापता लोगों को तलाश करेंगे. नाव हादसे में लापता लोगों के परिजन बिरगांव बराकर नदी घाट पर अपने परिजनों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं और रोते बिलखते प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
देखें पूरी खबर
Last Updated : Feb 25, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details