झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अपहृत बच्चे का कोई सुराग नहीं, पुलिस पर बढ़ रहा दबाव - जामताड़ा में अपहृत बच्चे का कोई सुराग नहीं

जामताड़ा के नामूपाड़ा गांव में अगवा किए गए बच्चे के मामले में 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बच्चे के रिश्तेदार पर ही अपहरण करने का आरोप है. पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

अपहृत बच्चे का कोई सुराग नहीं
अपहृत बच्चे का कोई सुराग नहीं

By

Published : Aug 8, 2020, 6:42 PM IST

जामताड़ाः सदर थाना क्षेत्र के नामूपाड़ा गांव में रहने वाले एंथोनी शेख 4 साल के बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला, जबकि घटना को 36 घंटे बीत चुके हैं. ऐसे में घर वालों में घबराहट बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है बच्चे के रिश्तेदार उसे अगवा किया गया है. सुराग न मिलने से लोगों में भारी आक्रोश है.

देखें पूरी खबर.

4 साल के एक बच्चे को उसका रिश्तेदार ही बोरा में भरकर अगवा कर ले गया है. रिजन बच्चे की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं. बच्चे के पिता ने बताया कि उसके पुत्र को उसके बहनोई ने अपने साथी के साथ बोरा में बंद कर अगवा कर लिया है .

बहनोई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज

बच्चे के पिता ने अपने ही बहनोई इब्राहीम शेख उसके साथी सुभान शेख के खिलाफ बच्चे को अगवा कर लिए जाने को लेकर जामताड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है. इस पर पुलिस उसके बहनोई इब्राहीम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और बच्चे की बरामदगी को लेकर उसके द्वारा बताया गये जगह पर सघन छापामारी अभियान चला रही है.

इस बाबत एसडीपीओ ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संभावित स्थानों पर छापामारी की गई है और बहनोई को हिरासत में लेकर सच उगलवाने का प्रयास किया जा रहा है.

एसडीपीओ ने शीघ्र ही बच्चे की सकुशल बरामदगी कर लिए जाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस मामले का उदभेन और पटाक्षेप करने में लगी है. अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने और सुराग हासिल करने में जुटी हुई है. देखना है कि पुलिस इस मामले में बच्चे को बरामदगी करने में कितना वक्त लगाती है.

यह भी पढ़ेंःखेल खेल में बच्चा हुआ गायब, मामा पर अगवा करने का आरोप

जामताड़ा में खेलने के दौरान 4 साल का एक बच्चा गायब हो गया था. परिजन बच्चे के रिश्तेदार पर अगवा करने का लगाया आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

क्या है मामला
बताया जाता है कि गायब बच्चे के पिता एंथोनी की बहन की शादी बच्चे के मामा इब्राहीम से चार महीने पहले हुई थी और किसी बात को लेकर दोनों परिवार में विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बच्चे के पिता ने मामा पर अगवा करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details