झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: चितरंजन रेल इंजन कारखाना के नए महाप्रबंधक देवी प्रसाद दास ने संभाला पदभार, कहा- टीम वर्क के साथ करेंगे बेहतर प्रदर्शन - चिरेका के पूर्व महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप

देवी प्रसास दास ने चिरेका के नए महाप्रबंधक के रूप में योगदान शुरू कर दिया है. इस अवसर पर चिरेका के तमाम पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं चिरेका के नए प्रबंधक ने टीम वर्क के साथ बेहतर प्रदर्शन का भरोसा दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-June-2023/jh-jam-02-chireka-ke-naye-mahaparbandhak-ne-padbhar-sambhala-pkg-jh10007_01062023195949_0106f_1685629789_52.jpg
New GM Of Chittaranjan Rail Engine Factory

By

Published : Jun 2, 2023, 4:40 PM IST

जामताड़ा: चितरंजन रेल इंजन कारखाना के नए महाप्रबंधक के रूप में देवी प्रसाद दास ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. 1987 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (IRSEE) के अधिकारी देवी प्रसाद दास ने एक जून 2023 को आधिकारिक रूप से चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के नए महाप्रबंधक के रूप में पदभार संभाल लिया है. इससे पूर्व देवी प्रसाद दास इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चेन्नई में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर (PCEE) के पद पर थे.

ये भी पढ़ें-Jamtara News: चितरंजन रेल इंजन कारखाना ने फिर रचा कीर्तिमान, नव उत्कर्ष 9000 एचपी रेलवे इंजन का निर्माण कर राष्ट्र को किया समर्पित

रेलवे में विभिन्न पदों पर देवी प्रसाद दास दे चुके हैं सेवाः 30 वर्षों से अधिक के अपने शानदार सेवाकाल के दौरान देवी प्रसाद दास ने भारतीय रेल में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने विभिन्न अत्याधुनिक रेलवे प्रोद्योगिकियों के डिजाइन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

चिरेका विकास की नई इबारत लिखने को तैयारः चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की पूरी टीम अपने नव पदस्थापित महाप्रबंधक के नेतृत्व और मार्गदर्शन में अद्वितीय प्रगति और नवाचार के साथ विकास की नई इबारत लिखेगी ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है. इस मौके पर चितरंजन रेल इंजन कारखाना के तमाम पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने नए महाप्रबंधक का स्वागत किया.

टीम वर्क के साथ बेहतर प्रदर्शन का दिया भरोसाः इसके चिरेका के पूर्व महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप के सेवानिवृत्त हो जाने के पश्चात रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देवी प्रसाद दास को चितरंजन रेल कारखाना का नया महाप्रबंधक बनाया है. पदभार ग्रहण करने के बाद नए प्रबंधक देवी प्रसाद दास ने कहा कि टीम वर्क के साथ बेहतर प्रदर्शन करेंगे और चिरेका को बुलंदियों तक लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details