जामताड़ाःजिले की जनवितरण प्रणाली दुकानों में पॉश मशीन से लाभुकों को राशन मुहैया कराया जाता है, लेकिन पॉश मशीन का कभी नेटवर्क तो कभी सर्वर डाउन रहता है. इससे राशन लेने में कार्डधारियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. यह स्थिति कोई एक जनवितरण दुकान की नहीं है, बल्कि जिले के अधिकतर दुकानों की है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा: आंगनबाड़ी केंद्र में 6 माह से पोषाहार बंद, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार
जनवितरण दुकानों में सर्वर हमेशा डाउन रहता है. इस स्थिति में कार्डधारियों को कभी-कभी बिना राशन लिए ही घर लौटना पड़ता है. स्थिति यह है कि राशन दुकान से राशन लेने के लिए बार-बार लाभुकों को आना पड़ता है. लाभुक कहते है कि पॉश मशीन में लगातर नेटवर्क की समस्या रहती है. इससे घंटों इंतजार करना पड़ता है या फिर बिना राशन लिए ही घर लौटना पड़ता है.