झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष के इलाके को चाहिए बस स्टैंड, लोगों को अरसे से इंतजार

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के इलाके के लोग अरसे से नाला प्रखंड मुख्यालय इलाके में एक बस स्टैंड के इंतजार में हैं. लेकिन अभी तक उनके विधायक उनकी हसरत पूरी नहीं करवा पाए हैं. अब भी लोगों की नजर विधानसभा अध्यक्ष पर टिकी है.

need-of-bus-stand-in-nala-block-area-of-assembly-constituency-nala-of-speaker-rabindranath-mahato
विधानसभा अध्यक्ष के इलाके को चाहिए बस स्टैंड

By

Published : Aug 25, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:27 PM IST

जामताड़ा: नाला प्रखंड मुख्यालय नाला विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख मुख्यालय है. लेकिन यहां आज तक स्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं हो पाई है. विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ऐसे में यहां के लोगों को उम्मीदें अधिक हैं. बहरहाल अभी नाला प्रखंड मुख्यालय पर बस स्टैंड न होने से सड़क किनारे ही बस और टेंपो खड़े रहते हैं. यात्री भी सड़क किनारे ही खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं. इससे यातायात व्यवस्था तो प्रभावित हो हीरही है, हादसे का भी खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें-World Tribal Day: आदिवासियों का जितना विकास होना चाहिए, उतना नहीं हुआ- विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो

टेंपो चालक भी परेशान

नाला प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में स्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था न होने से सड़क के किनारे मंदिर परिसर में यात्रियों को सवारी वाहन का इंतजार करना पड़ता है. इससे टेंपो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बस स्टैंड न होने से चालकों को टेंपो जहां-तहां खड़ा रखना पड़ता है. टेंपो चालकों का कहना है कि कभी पुलिस उन्हें भगाती है तो कभी बस वाले झगड़ा करते हैं.

देखें पूरी खबर


सड़क के किनारे यात्री वाहन

नाला प्रखंड मुख्यालय जामताड़ा जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. जहां से काफी संख्या में लोगों का आना-जाना जामताड़ा, दुमका, अन्य जगह लगा रहता है. बस और टेंपो के जरिये ही आवागमन होता है. ऐसे में सड़क किनारे बस और टेंपो खड़े रहने से हादसे की आशंका बनी रहती है.


शौचालय और पेयजल की भी दिक्कत

प्रखंड मुख्यालय के पास शौचालय, पेयजल और यात्री शेड की दिक्कत है. वर्षा हो या धूप यात्रियों को सड़क के किनारे रहना पड़ता है. कुछ यात्री मंदिर परिसर का सहारा ले लेते हैं, लेकिन सबके लिए वहां भी शरण पाना मुश्किल है. रात में सुरक्षा की कोई व्यवस्था भी नहीं है. इससे महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details