जामताड़ा: नाला प्रखंड मुख्यालय नाला विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख मुख्यालय है. लेकिन यहां आज तक स्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था नहीं हो पाई है. विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. ऐसे में यहां के लोगों को उम्मीदें अधिक हैं. बहरहाल अभी नाला प्रखंड मुख्यालय पर बस स्टैंड न होने से सड़क किनारे ही बस और टेंपो खड़े रहते हैं. यात्री भी सड़क किनारे ही खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं. इससे यातायात व्यवस्था तो प्रभावित हो हीरही है, हादसे का भी खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें-World Tribal Day: आदिवासियों का जितना विकास होना चाहिए, उतना नहीं हुआ- विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो
टेंपो चालक भी परेशान
नाला प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में स्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था न होने से सड़क के किनारे मंदिर परिसर में यात्रियों को सवारी वाहन का इंतजार करना पड़ता है. इससे टेंपो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बस स्टैंड न होने से चालकों को टेंपो जहां-तहां खड़ा रखना पड़ता है. टेंपो चालकों का कहना है कि कभी पुलिस उन्हें भगाती है तो कभी बस वाले झगड़ा करते हैं.