झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: उत्साह के साथ मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, लोगों ने सामूहिक रुप से ली शपथ - शपथ समारोह का आयोजन

जामताड़ा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस काफी उत्सव के साथ मनाया गया. जामताड़ा समाहरणालय परिसर में शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया. जहां सभी पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्रा, गणमान्य लोग मतदाता शपथ समारोह में शामिल होकर शपथ ली.

National Voters Day 2020
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020

By

Published : Jan 26, 2020, 2:56 AM IST

जामताड़ा:जिला प्रशासन हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस काफी उत्सव के साथ मनाया जाता है. इस साल भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया गया. जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया. जिला प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हो अपने कर्तव्य और अधिकार के प्रति सजग रहें, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी जोर शोर से किया गया.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक करने, बच्चों में मतदान के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से चित्रांकन प्रतियोगिता, मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चे और जामताड़ा के लोगों ने भाग लिया. वहीं, समाहरणालय परिसर में शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया. जहां सभी पदाधिकारी, स्कूली छात्र-छात्रा, गणमान्य लोग मतदाता शपथ समारोह में शामिल होकर शपथ ली.

उपायुक्त ने शपथ पत्र पढ़कर सभी मतदाताओं और समारोह में शामिल लोगों को शपथ दिलाने का काम किया. इस मौके पर समारोह में संपन्न हुए 2019 विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और सफल चुनाव संपन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मचारी मीडिया और उत्कृष्ट सहयोग करने वाले को जिला प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया.

ये भी देखें-स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेंद्र यादव का बयान, सरकार खास समुदाय के लोगों को कर रही टारगेट

इस मौके पर जिला के उपायुक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सभी लोगों से अपने मत के प्रति जागरूक रहने और मतदान के प्रति रुचि रखने को लेकर अपील की. उपायुक्त ने बताया 2019 विधानसभा संपन्न हुआ है सबो के सहयोग का ही परिणाम है, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल रूप से विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है. जिसमें उत्कृष्ट और सहयोग करने वाले को सम्मानित करने का काम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details