जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी जामताड़ाः विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से उनका कोई लेना देना नहीं है. उनको मतलब है तो चीन से जो हमारे देश की जमीन को अतिक्रमण कर रहा है केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठ नहीं है तो यहां एनआरसी लागू करने का सवाल ही नहीं उठता है.
इसे भी पढ़ें- बयान से मुकरे विधायक इरफान अंसारी, कहा- बीजेपी वालों की बात को दोहराया, सांसद निशिकांत दुबे ने कसा तंज
बांग्लादेश पाकिस्तान से मेरा कोई मतलब नहीं- इरफान अंसारीः जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा. उनके द्वारा महागामा को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान पर हो रही टिप्पणी पर विधायक ने पलटवार किया है. इरफान अंसारी ने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान से उनका कोई लेना देना नहीं है. उनको मतलब है तो चाइना से जो हमारे देश की जमीन को अतिक्रमण कर रहा है और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई बयान क्यों नहीं देता.
भाजपा पर लगाया आरोप और साधा निशानाः विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर धर्म, जाति के नाम पर हिंदू-मुस्लिम करके लोगों में दरार पैदा करने और लड़ाई लगवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जब भी कुछ बात सामने आती है तो उसे लेकर भाजपा द्वारा प्रोपेगेंडा फैलाया जाता है, डिबेट कराया जाता है. मीडिया में सारी बात आती है लेकिन चाइना देश की जमीन अतिक्रमण करता है, उसके बारे में कोई आवाज नहीं आती है. उन्होंने कहा कि भाजपा साजिश के तहत पाकिस्तान को लेकर लोगों की भावनाओं के साथ खेलना चाहती है ताकि हिंदू और मुस्लिम का वोट बैंक लेकर वो सत्ता में बने रहे लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
संथाल परगना में कोई घुसपैठिया नहीं एनआरसी लागू करने का बात क्यों करेंः विधायक इरफान अंसारी ने कहा संथाल परगना में घुसपैठ नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी झारखंड में एनआरसी लागू करने का जो सपना देख रहे हैं तो वो पूरा नहीं होगा क्योंकि 25 साल तक झारखंड में भाजपा की सरकार आने वाली नहीं है. ऐसे में एनआरसी की बात क्यों करें, झारखंड में एनआरसी लागू होगा ही नहीं.
इन दिनों झारखंड की सियासत में खासकर संथाल परगना में विधायक इरफान अंसारी द्वारा गोड्डा लोकसभा के महागामा क्षेत्र को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान को लेकर राजनीति गर्म है. जिसे लेकर भाजपा के नेताओं और इरफान अंसारी में जुबानी जंग तेज हो गई है.