जामताड़ा: जिला उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने पूरे राज्य भर में किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में डेटाबेस तैयार कर कुल 26 हजार 787 किसानों के खाते में राशि का भुगतान किया जा रहा है.
डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत 1 एकड़ तक किसानों को 5 हजार की राशि और 5 एकड़ तक किसानों को 25 हजार की राशि का वितरण किया जाना है. फिलहाल इसकी आधी राशि उपलब्ध कराई जा रही है और बाकी आधी राशि बाद में दी जाएगी.