झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना: जामताड़ा के 26 हजार 787 किसानों के खाते में भुगतान की जा रही है राशि - Mukhyamantri krishi ashirbad yojana

जामताड़ा में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 26 हजार 787 किसानों के खाते में राशि का भुगतान की जा रही है. अब किसानों को अपनी खेती के लिए किसी पर आश्रित होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

उपायुक्त जटाशंकर चौधरी

By

Published : Aug 10, 2019, 5:01 PM IST

जामताड़ा: जिला उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने पूरे राज्य भर में किसानों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में डेटाबेस तैयार कर कुल 26 हजार 787 किसानों के खाते में राशि का भुगतान किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत 1 एकड़ तक किसानों को 5 हजार की राशि और 5 एकड़ तक किसानों को 25 हजार की राशि का वितरण किया जाना है. फिलहाल इसकी आधी राशि उपलब्ध कराई जा रही है और बाकी आधी राशि बाद में दी जाएगी.

ये भी पढें-बोकारो: अधेड़ की हत्या, घर पर ही मिला शव

उपायुक्त ने बताया कि इस राशि का उपयोग किसान अपनी खेती के लिए कर सकेंगे और उन्हें किसी पर आश्रित होने और भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही उन्होंने किसानों को इस राशि का खेती के लिए सदुपयोग करने का अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details