जामताड़ाः जिले के रेलवे स्टेशन पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्रालय और रेलजीएम को पत्र लिखकर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव करने की अनुशंसा की है.
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने जामातड़ा में प्रमुख ट्रेनों की ठहराव को लेकर जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि जामताड़ा स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस पूर्वा एक्सप्रेस पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस विभूति एक्सप्रेस पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर उन्होंने भारत सरकार रेल मंत्रालय और जीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने ट्रेन के ठहराव कराने का अनुरोध भी किया है.
सांसद ने इसके अलावा चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जानकारी दी है. बता दें कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा नई दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन आसनसोल मंडल अंतर्गत स्थित है. जामताड़ा मुख्यालय का प्रमुख स्टेशन है, जहां जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आकर जामताड़ा रेलवे स्टेशन से ही अपना यात्रा करते हैं. जहां हजारों की संख्या में यात्री रेलवे से सफर करते हैं.
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं बोस, सहेज कर रखी गई हैं यादें
उन्होंन बताया कि प्रमुख ट्रेनों के ठहराव नहीं रहने के कारण दूर जाने वाले सफर करने वाले यात्रियों को चितरंजन आसनसोल जाना पड़ता है. इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर यहां की जनता कई बार आंदोलन कर चुके हैं और अपने सांसद विधायक और रेलवे अधिकारी से भी अपना मांग करते रहे हैं. जामताड़ा की जनता अपने सांसद सुनील सोरेन से भी कई बार यहां प्रमुख ट्रेनों के ठहराव कराने की मांग रखा है.