जामताड़ा:ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा में इतने पुस्तकालय हैं, जितना दूसरे जिलों में मिलना मुश्किल है (Libraries In Jamtara). लेकिन इनमें से अधिकांश में ताला लगा रहता है. इससे लोगों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है.
ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा में सौ से अधिक पुस्तकालय, अधिकतर में तालाबंदी - झारखंड न्यूज
जामताड़ा का दाग है कि धुलने का नाम ही नहीं ले रहा है. ठगी के लिए कुख्यात जिले का दाग धोने के लिए प्रशासन ने सौ से अधिक पुस्तकालय (Libraries In Jamtara) तो खोल दिए लेकिन बगैर किताबों और इनके खोलने की प्रॉपर व्यवस्था न करने से लोगों को फायदा नहीं मिल पा रहा है. अधिकतर पुस्तकालयों में ताला ही लगा रहता है, प्रशासनिनक क्षमता को लेकर एक और दाग लगने लगा है.
![ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा में सौ से अधिक पुस्तकालय, अधिकतर में तालाबंदी libraries in jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16794880-thumbnail-3x2-pustak.jpg)
ठगी के लिए कुख्यात जामताड़ा
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में बिक रही पश्चिम बंगाल की शराब! झारखंड सरकार को हो रहा राजस्व का नुकसान
झारखंड के जामताड़ा जिले की 118 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खोले गए हैं. इनमें से अधिकतर पुस्तकालय आजकल बंद रहते हैं, इनमें से कुछ खुलते भी हैं तो इनमें पुस्तक नहीं हैं. हालांकि कुछ में बच्चे भी नहीं आते.
देखें पूरी खबर
Last Updated : Oct 31, 2022, 8:11 PM IST