झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः सदर अस्पताल में जारी है पैसों का खेल, सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

तमाम कोशिशों के बाद भी जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का खेल जारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

सदर अस्पताल, Sadar hospita

By

Published : Aug 18, 2019, 3:48 PM IST

जामताड़ा: सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा जारी है, जिसे रोक पाने में अस्पताल प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है. इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को भी है, लेकिन उन पर कार्रवाई करना मानो उनके बस की बात नहीं है.

देखें पूरी खबर

पैसा वसूली का धंधा जारी
सरकार गरीब महिलाओं और गरीबों को इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. खासकर प्रसूति महिलाओं के लिए सारी व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा जारी है.

ये भी पढ़ें-किसानों के नाम पर सरकार ने बच्चों का किया खेल 'खत्म', मनोरंजन के लिए ढूंढ रहे खेल का मैदान

उपायुक्त ने दिया निलंबन का आदेश
बताया जाता है कि जो भी गरीब महिलाएं प्रसूति के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल आती हैं उनसे पैसों की मांग की जाती है. पिछले दिनों एक पहाड़िया महिला से भी 500 रुपये की मांग की गई. मामले का खुलासा होने के बाद जिला उपायुक्त ने दोषी के खिलाफ तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करने का आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार होने के बजाय प्रसूति महिला से पैसा वसूलने का खेल जारी है.

सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति के लिए आयी महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उससे 350 रुपये वसूला गया. प्रसूति महिलाओं का कहना था पैसा देने में तकलीफ तो होती है लेकिन मांगा जाता है तो देना पड़ता है. वहीं, इस बारे में जब सिविल सर्जन को अवगत कराया गया तो सिविल सर्जन ने कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details