झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP सांसदों को लेकर दिए बयान पर विधायक रणधीर सिंह का पलटवार, कहा बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेस

विधायक रणधीर सिंह ने सूबे के मंत्री और जामताड़ा विधायक पर आरोप लगाया है कि वे लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी के सांसदों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है तो वे क्वॉरेंटाइन में जरूर जाएंगे.

randheer, रणधीर
रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री

By

Published : Apr 16, 2020, 6:20 PM IST

जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री सह भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद पर दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है. विधायक रणधीर सिंह ने कांग्रेस के मंत्री और जामताड़ा विधायक पर आरोप लगाया है कि वे लोग बेवजह राजनीति कर रहे हैं. हमारे पार्टी के सांसदों ने अगर क लॉकडाउन का उल्लंघन किया है तो वे क्वॉरेंटाइन में जरूर जाएंगे.

देखें पूरी खबर


विधायक रणधीर सिंह ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद संजय सेठ और पीएन सिंह पर लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाए जाने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्हेंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के सांसदों ने नियमों का उल्लंघन किया है तो वे क्वॉरेंटाइन में जरूर जाएंगे. इसमें कांग्रेस को राजनीति करने की जरूरत नहीं है. जनता के लिए दिल्ली से अपने क्षेत्र पहुंचे हैं तो जनता के लिए क्वॉरेंटाइन जाना पड़े तो जाएंगे, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. कानून सबके लिए पालन करेंगे. इसमें कांग्रेस को राय देने की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें-बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल

पूर्व मंत्री विधायक रणधीर सिंह ने कांग्रेस के ही एक मंत्री पर लॉकडाउन उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक मंत्री ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रांची से हजारों की संख्या में मजदूरों को पाकुड़ भेजा. इधर,कहा कि कांग्रेस न तो जामताड़ा के विधायक का नाम लेती है ना ही उनके सिद्धांत की चर्चा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details