जामताडा: लॉकडाउन में विधायक इरफान अंसारी द्वारा ग्रामीणों के बीच पैसा बांटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है. विधायक इरफान अंसारी विवादों में घिर गए हैं. कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जहां पूरा देश राज्य सरकार और प्रशासन लगा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर जामताड़ा विधायक द्वारा ग्रामीणों के बीच इस लॉकडाउन में पैसा बांटे जाने का एक वीडियो वायरल होने से राजनीति गरमा गई है.
वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की, जबकि विधायक इरफान अंसारी वायरल वीडियो को लेकर उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा पर साजिश करने का आरोप लगाया है. इरफान अंसारी का कहना है कि वे गरीबों को मदद के लिए कई बाार क्षेत्र में जाते हैं. आर्थिक सहयोग करते हैं.