इरफान अंसारी, विधायक, जामताड़ा जामताड़ा: राहुल गांधी प्रकरण को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जिस दिन केंद्र में कांग्रेस सत्ता में आई तो सबका हिसाब-किताब होगा. उन्होंने टीट फॉर टैट की बात कही.
यह भी पढ़ें:Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने की इस्तीफा देने की पेशकश, जानिए क्या है वजह
दरअसल, राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद मामला काफी गर्म हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों में आक्रोश है. लगातार आंदोलन किया जा रहा है. साथ ही भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने राहुल प्रकरण पर एक बार फिर बयानबाजी की है. उन्होंने इस बार केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है कि जिस दिन केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आएगी. चुन-चुन कर बदला लेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा.
भाजपा पर सत्ता के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप: विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भले ही संसद की सदस्यता को समाप्त कर सकते हैं. लेकिन, जनता का भरोसा छीन नहीं सकते हैं. जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की हिटलरशाही ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी.
युवाओं के रोजगार के प्रति सरकार गंभीर:सरकार द्वारा नियोजन नीति को लेकर 60-40 के निर्णय लिए जाने के बाद युवाओं के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गंभीर है. सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है. जो भी त्रुटि है, उसे संशोधित किया जाएगा. विधायक ने युवाओं से भाजपा के बहकावे में नहीं आने और धैर्य रखने की अपील की.