जामताडा:जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनजागरण अभियान की तैयारी और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद विधायक ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनजाति गौरव दिवस मनाना सिर्फ दिखावा है.
विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- आदिवासियों के विकास के लिए नहीं दे रही राशि - जामताड़ा न्यूज
जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र का जनजाति गौरव दिवस मनाना ठोंग है. उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासी राज्य है और आदिवासियों के विकास के लिए मिलने वाली राशि केंद्र सरकार रोक रही है.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड आदिवासी राज्य है. झारखंड के आदिवासियों के विकास के लिए मिलने वाली राशि केंद्र ने रोक दी है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार से मांग की है कि आदिवासियों के विकास के लिए मिलने वाली राशि और बकाया राशि शीध्र दी जाए.
जनजाति गौरव दिवस मनाना ठोंग
विधायक ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर भाजपा की ओर से जनजाति गौरव दिवस मनाया गया, जो सिर्फ ठोंग है. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज अपने-आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा को बीजेपी के नेता अपमानित कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस दिल से सम्मान करती है.
बीजेपी सांसद नहीं बन रहे झारखंड की आवाज
इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में 14 सांसद हैं, जिसमें 12 बीजेपी के सांसद है. यह सांसद झारखंड की आवाज नहीं बन पा रहे हैं. झारखंड के विकास की राशि केंद्र सरकार से नहीं मिल रही है, जिससे झारखंड के अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी समाज का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है.