जामताड़ा: दुमका और बेरमो में होने वाले दोनों उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जावरा विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवार के जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि दोनों ही उपचुनाव जीतेंगे.
दुमका-बेरमो उपचुनावदुमका-बेरमो उपचुनाव में जीत का विधायक इरफान अंसारी ने दावा किया है. झारखंड के दुमका और बेरमो में उपचुनाव होना है, जिसके लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसे लेकर अभी से ही जीत का दावा किया जाने लगा है. दुमका सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा और बेरमो से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जिसे लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने दोनों ही उपचुनाव जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बेरमो से चुनाव लड़ेगी. दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा जीतेगी. भाजपा को इस उपचुनाव में दलित वोट नहीं देंगे.
इसे भी पढे़ं-अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद, BJP के नेता प्रशासन और सरकार पर बना रहे थे दबाव
बिहार विधानसभा चुनाव
विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि दोनों ही होने वाले चुनाव में भाजपा को हार मिलेगी. इरफान अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की हिटलर से तुलना की. विधायक ने रेल और हवाई जहाज निजीकरण के नाम पर पूंजीपति के हाथों बेचने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है.
उन्होंने किसानों के लिए लाए गए बिल की भी चर्चा करते हुए कहा कि बिल लाकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि किसान विरोधी सरकार है और पूंजीपति और कार्पोरेट घराने को फायदा पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.