झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी ने खूंटी पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सीएम से कार्रवाई की मांग

विधायक इरफान अंसारी(MLA Irfan Ansari) ने खूंटी पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पुलिस अल्पसंख्यकों को टारगेट बना रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 1:33 PM IST

जामताड़ाः जिले के विधायक इरफान अंसारी ने खूंटी पुलिस द्वारा देर रात एक अल्पसंख्यक के घर में छापेमारी के दौरान एक वृद्ध की मौत हो जाने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने खूंटी पुलिस की कार्पयशैली पर सवाल खड़ा किया(MLA Irfan Ansari on khunti police) है. विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री से दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःछापेमारी के दौरान बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक, एसपी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश


कार्रवाई गलतः विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बिक्री का आरोप लगाकर इजहार अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए रात के 12 बजे घर के दरवाजे को तोड़कर महिला, बच्चे और बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की. इस धक्का मुक्की में बुजुर्ग पिता की मौत हो जाती है. यह सरासर ग़लत है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

इरफान अंसारी, विधायक
मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांगःविधायक ने मुख्यमंत्री से इस मामले में संज्ञान लेकर एसपी सहित दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री इस मामले में गंभीरता से लेकर संज्ञान लें और जो दोषी पुलिसकर्मी हैं उस पर कार्रवाई की जाए. विधायक ने दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की. अल्पसंख्यक को टारगेट करने का लगाया आरोपः विधायक इरफान अंसारी ने कहा किअल्पसंख्यक पर पुलिस द्वारा टारगेट किया जा रहा है. विधायक ने पुलिस पर अल्पसंख्यक को टारगेट बनाने का आरोप लगाया है. दरअसल मामला यह है कि खूटी में एक अल्संपख्याक परिवार के घर पर देर रात खूंटी पुलिस द्वारा छापेमारी को अंजाम दिया गया. जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई. इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है.
Last Updated : Nov 28, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details