जामताड़ा: कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को निर्दलीय विधायक मानने के चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक इरफान अंसारी ने इसे नाइंसाफी बताया और कहा कि बाबूलाल मरांडी जेवीएम से चुनाव लड़ते हैं, विधायक बन जाते हैं. भाजपा में जाने के बाद उन्हें भाजपा की मान्यता मिल जाती है, जब जेवीएम से बंधु तिर्की और प्रदीप यादव चुनाव जीत कर विधायक बने और कांग्रेस में शामिल हुए तो उन्हें क्यों नहीं कांग्रेस का विधायक माना गया.
विधायक के खरीद-फरोख्त का भी लगाया आरोप
विधायक इरफान अंसारी ने होने वाले राज्यसभा चुनाव में विधायक खरीद-फरोख्त होने का का भी आरोप लगाया. इरफान अंसारी कई बड़े नेता के बिकने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरयू राय जैसे नेता जिसे रघुवर दास के खिलाफ लोगों ने वोट दिया, आज वह भाजपा के साथ हो गए हैं.