जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल पर जूठन फेंक कर अपमान किए जाने को लेकर घंटों धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की है.
सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल पर जूठन फेंकने के मामले विधायक इरफान अंसारी का प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग - MLA Irfan Ansari staged a sit-in
जामताड़ा में सिदो कान्हू की प्रतिमा के पास जूठन फेंकने के मामले विधायक इरफान अंसारी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने इस तरह की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः सुई लगने से बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
अपमान करने का लगाया आरोप
मां चंचला मंदिर के समीप स्थित सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल पर असामाजिक तत्वों ने जूठन फेंक दिया था. स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने इसे अपमान मानकर नाराजगी जताई है. इसी क्रम में उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल के समीप सड़क पर उतर गए और नारेबाजी की. विधायक ने आरोप लगाया कि सिदो कान्हू महापुरुष जिसे भगवान माना जाता है, ऐसे महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर असामाजिक तत्वों ने जूठन फेंक कर अपमानित करने का काम किया है. जो कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है.
2 घंटे तक तक आवागनम रहा प्रभावित
जामताड़ा चंचला मंदिर के समीप ही स्थित है सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल. बताया जाता है चंचला महोत्सव के समापन को लेकर खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया था. इसी में कुछ शरारती लोगों ने जूठन फेंकने का काम किया है. जिसे लेकर विधायक इरफान अंसारी भड़क गए. लगभग 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन से आवागमन रहा बाधित रहा है.
कार्रवाई की मांग
प्रशासनिक अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद विधायक शांत हुए. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद काफी मान मनोव्वल करने पर विधायक इरफान अंसारी शांत हुए. विधायक ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग है.