झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का इरफान अंसारी ने किया निरीक्षण, कहा- यहां जल्द तैयार होगा कोविड सेंटर - जामताड़ा न्यूज

जामताड़ा के मिहिजाम में बने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का विधायक इरफान अंसारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बंद बड़े भवन में जल्द ही कोविड सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा.

mla-irfan-ansari-inspected-mihizam-community-health-building-in-jamtara
सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण

By

Published : May 15, 2021, 5:13 AM IST

जामताड़ा: जिले के मिहिजाम हासी पहाड़ी में करोड़ों की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण कोरोना काल में भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. विधायक इरफान अंसारी ने बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य भवन को कोविड सेंटर बनाने की पहल की है. इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को भवन का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें:जामताड़ा में कुएं में मिला कोबरा, रेस्क्यू कर जगंल में छोड़ा गया


सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में बनेगा कोविड सेंटर
विधायक इरफान अंसारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि बीजेपी के शासन काल में अब तक यह चालू नहीं हो सका था, लेकिन अब यहां पर जल्द ही कोविड सेंटर बनाए जाएंगे.



सामुदायिक स्वास्थ्य भवन निर्माण का हुआ था विरोध
सामुदायिक स्वास्थ्य भवन निर्माण का स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया था. ठेकेदार और प्रशासन के सहयोग से आनन-फानन में अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन अस्पताल तक पहुंचने के लिए न रास्ता है और ना ही कोई संसाधन. व्यवस्थाओं के अभाव में यह भवन आज तक बंद पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details