जामताड़ाः जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग की ओर ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को लेकर निकाली गई निविदा पर विवाद शुरू होते नजर आ रहे हैं. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने निविदा में करोड़ों के घपले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आनन-फानन में निकाली गई निविदा की जांच कराकर रद्द कराएंगे.
ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की निविदा पर भड़के इरफान अंसारी, कहा-अफसरों ने कर दिया घपला, रद्द कराएंगे - ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की निविदा
जामताड़ा जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की निविदा पर कांग्रेस से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का पारा चढ़ गया है. आनन-फानन में निकाली गई निविदा में अंसारी ने घपले का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर बयानबाजी, बीजेपी सांसद ने निर्माण में देरी पर राज्य सरकार को ठहराया दोषी
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अफसरों ने आनन-फानन में निविदा निकाली है. ऐसा लग रहा है कि निविदा प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनका कहना था किसी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस कार्य एजेंसी को कार्य आवंटित किया गया है वह दागी है. उन्होंने कहा कि वे प्रयास कर यहां ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए व्यवस्था कराई और स्वास्थ्य विभाग के सीएस मनमानी कर रहे हैं.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर कई जगह जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कराए जाने की योजना बनाई गई है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, जबकि दूसरी जगहों के लिए निविदा निकाली जा रही है.