जामताड़ा: गांधी जयंती के मौके पर यूपी में हाथरस कांड को लेकर विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ गांधीजी की प्रतिमा के पास अनशन पर बैठे थे. वे एक दिन का उपवास पर थे. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़े. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम पहुंचीविधायक के गिरने के बाद प्रशासन आनन-फानन में चिकित्सकों की टीम वहां पहुंची. जहां चिकित्सक के दल ने विधायक इरफान अंसारी की स्वास्थ्य जांच की. अनशन के बाद विधायक ने अपने आवास में ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ये भी पढ़ें-मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि कानून को बताया कलरफ़ुल एक्सरसाइज, कहा- नहीं होने देंगे किसानों की हत्या
भाजपा एक दलित विरोधी पार्टी
इरफान अंसारी ने अपने स्वास्थ्य को बेहतर बताया और कहा कि यूपी हाथरस कांड में एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म होता है और उस घटना को लेकर राहुल गांधी जाते हैं तो उन पर हमला किया जाता है. जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित की पार्टी है और इस घटना ने साबित कर दिया है कि भाजपा एक दलित विरोधी पार्टी है.