जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री और सरकार से लॉकडाउन में बंद पड़े मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारों को खुलवाने की मांग की है. विधायक का कहना है कि कोरोना को भगाने के लिए दवा के साथ-साथ दुआ की भी जरूरत है. उन्होंने सरकार और सीएम से संथाल परगना के बाबा बैजनाथ धाम मंदिर जो संथाल परगना की शान है, उसे खुलवाने की मांग की है. उनका कहना है कि बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं. इससे वहां के पुरोहित पुजारी के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मंदिरों और मस्जिदों को खोलने की सीएम से की मांग, कहा-दवा के साथ दुआ की भी जरूरत - बाबा बैजनाथ धाम मंदिर को खुलवाने की मांग
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और नियंत्रण को लेकर संथाल परगना के प्रमुख बाबा बैजनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ नाथ मंदिर सहित कई मंदिर और मस्जिद गुरुद्वारों में ताला लटक गया है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. वहां पर एक भी श्रद्धालु मंदिर में भी नहीं देखे जा रहे हैं.
विधायक का कहना था कि मंदिर और मस्जिद गुरुद्वारे खुलेंगे तो वहां पर प्रार्थना कर कोरोना को भगाने का काम करेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और नियंत्रण को लेकर संथाल परगना के प्रमुख बाबा बैजनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ नाथ मंदिर सहित कई मंदिर और मस्जिद गुरुद्वारों में ताला लटक गया है. जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. वहां पर एक भी श्रद्धालु मंदिर में भी नहीं देखे जा रहे हैं. इससे पुरोहितों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. साथ ही श्रद्धालु पूजा-पाठ नहीं कर पा रहे हैं. घरों में रहकर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.